Shakti Suraksha Seminar

International Women’s Day

Today a seminar was organized on the occasion of Women’s Day at Hans Raj Public High School, courtesy of Samashray Foundation. In which Dr. Kanika Wadhwa (Dentist, Health Instructor) was welcomed by Shri Rajat Bhardwaj, founder of Samashray Foundation.

In the seminar, Dr. Kanika Wadhwa ji apprised the girl students about important information related to good health and cleanliness. In which she kept the nutritional and emotional aspects related to Menstrual and General Hygiene and cleared the confusion of the students by answering the myth questions related to it.

Simultaneously, Ms. Ketki ji and founder of Samashray Foundation, Mr. Rajat Bhardwaj made the girl students aware by giving self-defense tests. The event was organized under the auspices of Westend Rhino’s brand Osadh.

On behalf of the school, Principal Shri Ajay Saxena expresses his gratitude to all these.

To watch on Youtube

शक्ति सुरक्षा सेमिनार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

आज हंसराज पब्लिक हाई स्कूल में समाश्रय फाउंडेशन के सौजन्य से महिला दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें समाश्रय संस्थान के संस्थापक श्री रजत भारद्वाज के द्वारा डॉ कनिका वाधवा (दंत चिकित्सक, स्वास्थ प्रशिक्षक) का स्वागत किया गया।

सेमिनार में डॉ कनिका वाधवा जी ने छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। जिसमें उन्होंने मेंस्चरल एवं जनरल हाइजीन से जुड़े न्यूट्रीशनल एवं इमोशनल पहलुओं को रखा और इससे जुड़े मिथक सवालों का उत्तर देकर विद्यार्थियों का भ्रम दूर किया।

साथ ही सुश्री केतकी जी और समाश्रय संस्था के संस्थापक श्री रजत भारद्वाज ने आत्मरक्षा संबंधी परीक्षण देकर छात्राओं को जागरूक किया। यह कार्यक्रम वेस्टेंड राइनो की ब्रांड ओसध के सौजन्य से किया गया।

विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्य श्री अजय सक्सेना इन सब का आभार प्रकट करते हैं।

यूट्यूब पर देखने के लिए

आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट कैंप

14 मार्च, गुरुग्राम

 

लियो कराटे अकादमी, गुरुग्राम में उत्सव की तरह आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जाता है। समाश्रय फाउंडेशन ने लियो कराटे अकादमी के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया। उन्होंने लियो कराटे अकादमी के परिसर को एक ऐसे स्थान के रूप में चुना जहां सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें अधिकांश लड़कियां थीं। समाश्रय फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष श्री रजत भारद्वाज, जो खुद एक प्रशिक्षित पेशेवर मार्शल आर्ट फाइटर हैं, ने मंच का कार्यभार संभाला और छात्रों को मार्शल आर्ट का पारंपरिक ज्ञान दिया।

 

अतिथि प्रशिक्षक, अखिल भारतीय शितो रयू कराटे संगठन के अध्यक्ष श्री ईश्वर चौधरी और लियो कराटे अकादमी के संस्थापक श्री पवन सिंह ने रिया और हिमांशु को उनके शिविर प्रदर्शन के आधार पर अगली राज्य चैंपियनशिप की छात्रवृत्ति के लिए और सिद्धार्थ को उच्च मार्शल आर्ट प्रशिक्षण परीक्षा के लिए चुना।

 

शिविर के अंत में, राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियन श्री बलराम रोहिल्ला, समाश्रय फाउंडेशन की ओर से, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई भी पदक जीतने वाले खिलाड़ी को पूर्ण कराटे फाइट किट से पुरस्कृत करने की घोषणा करते हैं। विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। एक यादगार दिन का अंत हुआ, और प्रतिभागी बहुत खुशी के साथ घर लौटे।

 

यह एक अद्भुत और आनंददायक आत्मरक्षा शिविर था। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को सक्रिय, प्रोत्साहित और आत्मविश्वासी रखती हैं।

 

Self Defense & Martial Art Camp

March 14, Gurugram

The Self Defense Camp is organized like a festival in Leo Karate Academy, Gurugram. The Samashray Foundation organized this camp with collaboration of Leo Karate Academy. They chose a Campus of Leo Karate Academy as a venue where more than hundred students took part, with majority of girls. Founder and Chairmen of Samashray Foundation Mr. Rajat Bhardwaj, who himself is a trained professional martial art fighter, took charge of stage and give traditional knowledge of martial arts to students.

Guest trainer, President of All India Shito Ryu Karate Organization Mr. Ishwar Choudhary, and Founder of Leo Karate Academy Mr. Pawan Singh selected Riya and Himanshu on the bases of their camp performance for scholarship of next State Championship and Siddhartha for higher Martial Art Training exam.

At the end of the Camp, National Boxing Champion Mr. Balram Rohilla on behalf of Samashray Foundation declare to award player with complete karate fight kit, who win any medal in National Championship. Distribution of prizes and certificates to the students was done. A memorable day came to an end, and the participants returned home with great joy.

This was an amazing and enjoyable Self Defense Camp. These types of activities keep the students active, encouraged, and confident.