समाज में फैले महिलियो के मासिक धर्म से जुड़े मिथ्याओ के प्रति जागरूकता अभियान के तहत कार्य कर रही समाश्राय संस्थान आज एक मिसाल कायम कर रही है। समाश्रय संस्थान विश्व मासिक धर्म दिवस के दिन जरूरत मंद महिलाओं को ज्ञान के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रही है। संस्था के द्वारा शक्ति सुरक्षा परियोजना शुरू कि गई थी, जिसका नेतृत्व केतकी कटारिया कर रही है, और इनके नेतृत्व में ये परियोजना आज सफल रूप लेती दिख रही है।
समाश्रय संस्थान अभी तक 1000 से अधिक छात्राओ को मासिक धर्म स्वच्छता व गुड टच बेड टच जैसे संवेदनशील विषयों पर मुफ्त प्रशिक्षण और सेमिनार दे चुकी है जिसके साथ साथ 2000 से अधिक जरूरत मंद महिलाओं को सेनिट्री पैड वितरण कर चुकी है, जिस दौरान उन्हें कपड़ा इस्तेमाल न करने की सलाह दी और आवश्यकता होने पर समाश्रय संस्थान के स्वास्थ्य सहायक बैंक से कभी भी सहायता लेने की सलाह दी।
समाश्रय संस्थान के चेयरमैन रजत भारद्वाज जी ने सभी महानुभाव जिन्होंने मिलकर आर्थिक रूप से संस्थान को सहायता की उन्हे धन्यवाद कहते हुए कहा, दान पुण्य की मानसिकता हमारे भारतीय संस्कृति एवम संस्कार का हिस्सा रही है।