Health

रक्त दान शिविर 1

 रक्तदान महादान कहा जाता है। हंस राज पब्लिक हाई स्कूल में 10 जुलाई 2022 को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन समाश्रय संस्थान के द्वारा किया गया। शिविर का उदघाटन पूर्व डिप्टी मेयर श्री परमिंदर कटारिया के द्वारा हुआ। समाजसेविका कोमल भटनागर एवम डिवाइन चेरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा संचालित इस शिवर में लोगो ने भड़ चढ़ के भाग लिया एवम 53 यूनिट रक्त दान दिया । समाश्रय संस्थान के चेयरमैन श्री रजत भारद्वाज ने कोमल दीदी, डिवाइन चेरिटेबल ब्लड सेंटर एवम सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा देश के युवा देश एवम समाज की प्रगति के लिए सदेव अग्रसर रहे हैं। आकाश, जिन्होंने हाल ही में प्रधानाध्यापक के रूप में स्कूल में प्रवेश लिया, ने रक्त दाताओं के लिए आराम करने एवम फल इत्यादि की उत्तम व्यवस्था की। इंदिरा गांधी स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अजय सक्सेना ने भी युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This field is required.

This field is required.