आज दिनांक 11 नवंबर 2022 हंस राज पब्लिक हाई स्कूल, ज्योति पार्क में बाल दिवस के उपलक्ष में समाश्रय संस्थान द्वारा गुड टच बैड टच के विषय पर बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में संस्थान को प्रोजेक्ट प्रमुख सुश्री केतकी द्वारा गुड टच बैड टच जैसे संवेदनशील विषय पर बच्चो को जागरूक किया।
हंस राज पब्लिक हाई स्कूल के संस्थापक श्री अकाश जी ने कहा युवाओं को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा, लेकिन यह हमारा कर्तव्य है कि हम सही और गलत की जानकारी साझा करें। समाश्राय संस्थान ऐसे भिन भिन एवम संवेदनशील विषय पर बच्चो एवम बड़ो को भी जागरूक कर रहा है, ये प्रशंसनीय कार्य है।