गुरुग्राम, आज इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल, भीम नगर में बाल दिवस के उपलक्ष में समाश्रय संस्थान द्वारा गुड टच बैड टच व डेंटल हाइजीन के विषय पर बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में संस्थान को प्रोजेक्ट प्रमुख सुश्री केतकी द्वारा गुड टच बैड टच जैसे संवेदनशील विषय पर बच्चो को जागरूक किया।
दांत चिकित्सक श्रीमती कनिका जी द्वारा दांतो की सफाई एवम स्वस्थ संबंधित विषय पर छोटे बच्चो को ज्ञान दिया गया।
इंदिरा गांधी पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री अजय सक्सेना जी ने कहा समाज में बच्चो के प्रति असुरक्षित माहोल को लेकर इस विषय पर बच्चो को जागरूक करना अनिवार्य है और समाश्राय संस्थान ऐसे भिन भिन एवम संवेदनशील विषय पर बच्चो एवम बड़ो को भी जागरूक कर रहा है, ये प्रशंसनीय कार्य है।
समाश्रय संस्थान के संस्थापक श्री रजत भारद्वाज जी ने भविष्य में और ऐसे सेमिनार आयोजन करने और जागरूकता एवम ज्ञान वृद्धि कार्य करते रहने का वचन दिया।