आज हंस राज पब्लिक स्कूल, ज्योति पार्क में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाश्रय संस्थान एवम ओसध शहद के द्वारा सभी अध्यापिकाओं के सम्मान में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।
इस समारोह में सभी अध्यापिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कुछ खेल प्रतियोगिताएं रखी गई एवम उन प्रतियोगिताओं में विजेता शिक्षको को भी पुरुस्कार से सम्मानित किया।
यह समारोह का प्रयोजन वेस्टेंड राइनो प्राइवेट लिमिटेड की ओसध शहद ब्रांड ने समाश्रय संस्थान के साथ किया। समारोह का नियंत्रण ओसध शहद की ब्रांड मैनेजर केतकी जी ने किया। समारोह में वेस्टेन्ड राइनो प्राइवेट लिमिटेड एवम समश्रय संस्थान के संस्थापक रजत भारद्वाज ने अपनी उपस्थिति दे कर सभी अध्यापिकाओं को ओषध शहद एवम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। रजत भारद्वाज जी ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों में भी लिखा है देवता भी वही निवास करते हैं जहां महिलाओं का सम्मान होता है।