शक्ति सुरक्षा सेमिनार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आज हंसराज पब्लिक हाई स्कूल में समाश्रय फाउंडेशन के सौजन्य से महिला दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें समाश्रय संस्थान के संस्थापक श्री रजत भारद्वाज के द्वारा डॉ कनिका वाधवा (दंत चिकित्सक, स्वास्थ प्रशिक्षक) का स्वागत किया गया।
सेमिनार में डॉ कनिका वाधवा जी ने छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। जिसमें उन्होंने मेंस्चरल एवं जनरल हाइजीन से जुड़े न्यूट्रीशनल एवं इमोशनल पहलुओं को रखा और इससे जुड़े मिथक सवालों का उत्तर देकर विद्यार्थियों का भ्रम दूर किया।
साथ ही सुश्री केतकी जी और समाश्रय संस्था के संस्थापक श्री रजत भारद्वाज ने आत्मरक्षा संबंधी परीक्षण देकर छात्राओं को जागरूक किया। यह कार्यक्रम वेस्टेंड राइनो की ब्रांड ओसध के सौजन्य से किया गया।
विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्य श्री अजय सक्सेना इन सब का आभार प्रकट करते हैं।
यूट्यूब पर देखने के लिए