आज न्यू लाइट पब्लिक स्कूल, अशोक विहार में समाश्रय फाउंडेशन के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में एक सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में डॉ कनिका वाधवा जी ने छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया। जिसमें उन्होंने मेंस्चरल एवं जनरल हाइजीन से जुड़े न्यूट्रीशनल एवं इमोशनल पहलुओं को रखा और इससे जुड़े मिथक सवालों का उत्तर देकर विद्यार्थियों का भ्रम दूर किया। साथ ही सुश्री केतकी जी ने सैनिटरी पैड्स का वितरण करके छात्राओं को जागरूक किया।
विद्यालय की तरफ से माननीय प्रधानाचार्य श्रीमती विमल मालिक जी ने इन सब का आभार प्रकट किया, और विद्यालय में सभी छात्र एवम छात्राओ के स्वस्थ संबंधित विषयों पर शिक्षा पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
समाश्रय संस्थान के चेयरमैन रजत भारद्वाज जी ने समश्रय की पूरी टीम एवम न्यू लाइट पब्लिक स्कूल के स्टाफ को धन्यवाद कहा।
धन्यवाद
समाश्रय संस्थान